BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

निर्धन , बेसहारा लोगों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है – जोगपाल हिंदू जागरण मंच की प्रेरणा से समाज के निर्धन, असहाय, जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए नारी नारी निखार ब्यूटी पार्लर की संचालिका रजनी मिश्रा ने आज लॉक डाउन के चलते घरों में रह रहे जरूरतमंद 101परिवारों की आटा, आलू, दाल, सरसों का तेल तथा मसाले के पैकेट प्रदान कर मानवता की सेवा की. हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगपाल सिंह ने कहा – विश्वव्यापी कोरोना महामारी को रोकने के लिए हम सब अपने घरों में रहें. सामाजिक दूरी का ध्यान रखें. अपने हाथों को बार-बार धोते रहे तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. लॉक डाउन के चलते घरों में रह रहे निर्धन, बेसहारा लोगों की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा है। इस मौके पर सुमित मिश्रा, मनु मिश्रा, राजा विक्रमादित्य मिश्रा, अभय मिश्रा, मयंक शर्मा, हिंदू जागरण मंच युवा जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना, जिला महामंत्री मुकेश वर्मा, तथा संदीप शुक्ला मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *