बदायूँ (सू0वि0)। मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली/जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ विकासखण्ड जगत में कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा लगभग 80.14 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन बहुउद्देशीय बीज भंडार एवं प्रौद्योगिकी प्रसार केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसमें बीज भण्डारगृह, सामान्य भण्डारगृह, कीटनाशक दवाओं का भण्डारगृह, शौचालय, कार्यालय एवं प्रशिक्षण कक्ष बनाए जाएंगे।

बुधवार को बहुउद्देशीय बीज भंडार एवं प्रौद्योगिकी प्रसार केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया अब तक इसमें जितना भी कार्य कराया गया है वह बेहद धीमी से कराया गया है, जिसे देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है, साथ ही इसमें प्रयोग होने वाले सीमेंन्ट एवं ईट आदि कच्चे माल की गुणवत्ता ठीक महसूस न होने पर उसके नमूने लिए एवं दीवार तुड़वाकर गुणवत्ता चेक की। उन्होंने निर्देश दिए कि जांच में कार्य गुणवत्ता एवं मानक अनुसार न मिले तो ठेकेदार से धनराशि की वसूली की जाए।

तत्पश्चात विकासखण्ड समरेर के अन्तर्गत ग्राम घटपुरी में उन्होंने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा 277.24 लाख रुपए की धनराशि से निमाणाधीन राजकीय इंटर काॅलेज का निरीक्षण किया, जिसमें प्राप्त 135 लाख रुपए की धनराशि से कार्य कराया गया है, शेष धनराशि के लिए शासन से मांग की गई है। विद्यालय में प्रयोगशाला, दरवाजें, शीशें, फर्श, बाउंड्रीवाॅल एवं समतलीकरण कार्य अपूर्ण होने जिसे पूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। किसी कार्य में शिथिलता पाई गई तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *