बदायूँ शिखर
बदायूँ: 17 जुलाई। गौरी शंकर के सामने बाबा काॅलौनी में नाला निर्माण का निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन नाले की निर्माण गति सुस्त होने पर डीएम ने ठेकेदार की फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा है कि बरसात का मौसम चल रहा है, इसलिए निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए, जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।
इसके अलावा उन्होंने दातागंज रोड मझिया मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां भी कार्य गति धीमी होने पर डीएम ने ठेकेदार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। ठेकेदार ने डीएम को अवगत कराया कि सड़क निर्माण में विद्युत लाइन आने के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है। डीएम ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए विद्युत लाइन को रास्ते से अलग शिफ्ट किया जाए, जिससे कार्य जल्द कराया जा सके।
