बदायूं:नेहरु युवा केंद्र बदायूं उ. प्र. के तत्वावधान में आज दिनांक 14.11.2021 को “नेहरू युवा केन्द्र संगठन स्थापना दिवस समारोह” के अवसर पर कैच द रैन परियोजना के अंतर्गत “जल संवाद युवा कार्यशाला” का आयोजन श्री राधा कृष्ण महाविधालय समरेर के सभागार में किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ समरेर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गंगवार व जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने नेहरू जी और स्वामी विवेका नंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस कार्यक्रम में युवाओं के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं तथा गणमान्य युवा प्रेरकों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. दिनेश गंगवार ने कहा कि विश्व में जल सीमित मात्रा में है, युवा पीढ़ी को आगे आकर इसका संरक्षण करना होगा तथा जल के दुरुपयोग को रोककर नया समाज बनाना होगा, अगर जल का दोहन नही रुका तो समाज और राष्ट्र का विकास रुकेगा।उन्होंने कहा की देश के नव निर्माण में अब रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ चिकित्सा और स्वच्छ जल की परम आवश्यकता है जो युवाओं के सहयोग से ही पूरी होगी।
जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कार्यक्रम की अवधारणा और उद्देश्य बताते हुए कहा की आज नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने सफलता पूर्वक अपनी स्थापना के 49 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं, भारत सरकार के निर्देश के अनुरूप नेहरू युवा केंद्र बदायूं अनेकों क्षेत्र में युवा जन जागरूकता के कार्य कर रहा है, इसी क्रम में जल शक्ति मंत्रालय की कैच दा रैन परियोजना के अंतर्गत जनपद के पांच विकास खंडों के पचास ग्राम चयनित किए गए हैं जहां जल संरक्षण हेतु युवा जागरूकता का कार्य कर जन मानस को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित इस, जल संवाद युवा कार्यशाला को डा. दिनेश गंगवार चिकित्सा अधीक्षक समरेर, डा. असगर अली मेडिकल ऑफिसर समरेर, डा. दिनेश यादव जिला युवा अधिकारी, श्री सुभाष चंद्र सक्सेना मुख्य प्रेरक, श्री अवनीश कुमार सोलंकी प्राचार्य, श्री देवेन्द्र गंगवार जिला प्रशिक्षक, श्री चंद्र प्रकाश सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ विकास खंड समरेर, श्री सत्यपाल सिंह यादव प्रधान समरेर एवं जल संरक्षण विशेषज्ञ, श्री सुनील कुमार व नीलम कुमारी NYV समरेर तथा अन्य युवाओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों और वक्ताओं ने नेहरू युवा केंद्र संगठन की अवधारणा, उद्देश्य व कार्यक्रमों की सराहना करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की तथा कैच दा रैन परियोजना अंतर्गत युवाओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने अतिथियों एवं युवा वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *