बदायूं 2 मई। कोविड-19 कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद में नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-
अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन भ्रमण कार्य का निरीक्षण करते रहे। प्रत्येक क्षेत्र में कोविड-19 संबंधित अधिक से अधिक सैम्पलिंग तथा टेस्टिंग कराते रहें। कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं को रैफर किया जाए तथा होमआइसोलेट मरीजों को उचित दवाई, ऑक्सीजन लेवल एवं बुखार इत्यादि संबंधी जानकारी कंट्रोल रूम द्वारा दी जाए साथ में उनके समस्याओं का टीम और डॉक्टरों द्वारा होता रहे। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को अधिक से अधिक टेस्टिंग तथा सैम्पलिंग होती रहे।
