बिल्सी( बदायूँ )आज नगर के जिलेदारी के निकट दीपावली पर लगने वाली पटाखों की दुकानों के स्थान लिए एसडीएम विजय कुमार मिश्र एवं पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने जगह का निरीक्षण किया ।
एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने कहा कि कम से कम प्रत्येक दुकान के बीच में 10 फिट की दूरी अवश्य होनी चाहिए। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सब दुकानों पर अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध रहने चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाएं।