बदायूँ:  पण्डित दीनदयाल स्वरोजगार योजनान्तर्गत जनपद बदायूँ के 105 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों द्वारा स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक उन्नयन का मार्ग प्रशस्त करने हेतु मुख्यमंत्री उ0 प्र0 सरकार द्वारा डी0 बी0 टी0 के माध्यम से अनुमन्य अनुदान की धनराशि उनके बैंक खातों में आज दिनांक -18.07.2020 को अन्तरित की गयी। योजना की धरातल पर वास्तविक स्थिति जानने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा चयनित लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी स्थापित किया गया तथा उनको स्वरोजगार स्थापित कर स्वावलम्बी बनने हेतु प्रेरित किया गया। पण्डित दीनदयाल स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता/कुशलता के अनुसार परियोजना स्थापित कराकर स्वरोजगार की दशा में सरकार द्वारा स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत परियोजना हेतु निगम द्वारा रु0 10000/-की अनुदान राशि तथा ऋण बैंक द्वारा दिया जाता है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य विकास अधिकारी, बदायूँ जिला समाज कल्याण अधिकारी, बदायूँ सहायक प्रबन्धक, उ0 प्र0 अनु0 जाति वित्त एवं विकास नि0, बदायूँ एवं 07 लाभार्थी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टेलरिंग शॉप के लाभार्थियों को धनराशि का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *