बदायूं शिखर
बदायूं
बिसौली ,बदायूं: नगर के मोहल्ला कोआटोला में दो पक्षों मे छत गिरी पतंग को उतारने को लेकर हुए विवाद मे पहले गालीगलौज होने लगी फिर देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा दोनों ओर से तीन महिलाओं सहित एक पुरुष पथराव मे घायल हो गया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और घायलों को सीएससी पर उपचार के लिए भर्ती कराया चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है मामले की जांच की जा रही है ।और घायलों का उपचार करा दिया गया है ।