BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट आसिम अली
सहसवान-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत सहसवान पुलिस ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति अंसार पुत्र अनवार निवासी भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूं को टेढा घाट पुल के पास से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक 24 मार्च की रात्रि में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतका ने मेरी दूसरी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने में सहयोग किया था और वह उससे फोन पर बातचीत करती रहती थी जिससे गुस्से में आकर गला दबाकर हत्या कर दी । अभियुक्त को मा0 न्यायालय क समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।