बदायूँ । कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर पत्रकार बड़ी ही बेबाकी से ऐसे स्थान पर पहुंचे, जहां आम लोग जाने से कतराते हैं। कोरोना के डर से जब सब लोग घरों में बंद थे, तब यह पत्रकार मौके पर जाकर हकीकत से रूबरू करा रहे थे। पत्रकारों की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन में जिला सूचना कार्यालय में स्टाफ एवं पत्रकारों का कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया, यहां उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा जनपद के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण किया गया। डीएम ने लोगों से अपील की है कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं कोविड-19 नियमों का पालन करें सभी के सहयोग से कोरोना को मात दी जा सकती है। अपना और अपनों का ख्याल रखें जीवन अमूल्य है इसे खतरे में ना डालें बेवजह घर से बाहर ना निकले।
—-
