बदायूँ । बदायूं गौरव क्लब एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक शोकसभा का आयोजन कर पदम विभूषण गुलाम मुस्तफा खां के आकस्मिक निधन पर श्रदांजलि व्यक्त की गई।क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर पदम विभूषण गुलाम मुस्तफा खां को श्रदांजलि दी।

  1. बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने कहा कि पदम विभूषण गुलाम मुस्तफा खां में सम्पूर्ण विश्व मे बदायूँ का नाम रौशन किया।वह बदायूँ जिले के एकमात्र शख्सियत थे जिन्हें भारत का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पदम विभूषण सम्मान प्राप्त हुआ।उन्हें पदम भूषण,पदम श्री सहित संगीत नाटक अकादमी अवार्ड भी प्राप्त हुआ था।वास्तव में गुलाम मुस्तफा खां बदायूँ जनपद की सबसे महान शख्सियत में से एक हैं।बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक अशोक सक्सेना ने कहा कि पदम विभूषण गुलाम मुस्तफा खां ने संगीत के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया।देश के कई प्रसिद्द गायकों जिनमे लता मंगेशकर,सोनू निगम,आशा भोंसले सहित तमाम गायकों ने उनसे संगीत की शिक्षा प्राप्त की।बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक आचार्य मुमुक्षु कृष्ण शास्त्री ने कहा कि गुलाम मुस्तफा खां जैसी शख्सियत सदियों में एक बार जन्म लेती है।

इस अवसर पर दिनेश चंद्र शर्मा,रितेश उपाध्याय,नरेश उपाध्याय,गौरव पाठक,विभांशु दत्त, गौतम मिश्रा,कौशल राठौड़,हर्षित पाठक,जयवीर चंद्रवंशी,दिशांत पाठक,पीयूष शर्मा,गोविंद द्विवेदी सहित तमाम प्रबुध्द नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *