बदायूं । कुमारतनय वैश्य युवा संगठन के स्थापना दिवस (सन 1991) पर कुमारतनय सभा भवन में कुमारतनय वैश्य सभा/ युवा संगठन कार्यकारणी 2021 का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी परम आदरणीय श्री सुभाष चंद्र गुप्ता जी, सह चुनाव अधिकारी आदरणीय श्री ओम प्रकाश वैश्य एवम आदरणीय श्री अनुपम वैश्य जी द्वारा निर्वाचित सभा/ युवा संगठन के अध्यक्ष मंत्री व कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी को नियमानुसार शपथ ग्रहण कराई गई। कुमारतनय वैश्य सभा की ओर से श्री शैलेन्द्र प्रकाश गुप्ता ने अध्यक्ष, श्री अमित वैश्य ने मंत्री एवम श्री अमर वैश्य ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की।कुमारतनय वैश्य युवा संगठन की ओर से श्री मयंक गुप्ता ने अध्यक्ष, श्री उमंग वैश्य ने मंत्री एवम श्री शिवम वैश्य ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। इसके अतिरिक्त युवा संगठन कार्यकारिणी के अर्चित वैश्य, उमंग वैश्य (C.A.),अंशुल वैश्य पल्लव वैश्य,निशांत वैश्य,दिशांत वैश्य, अमित वैश्य के साथ अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया|

कुमारतनय वैश्य सभा कार्यकारिणी में श्री अनुराग जी, श्री सुनील जी, श्री शलभ जी, श्री राजी जी, श्री अनिल जी, श्री शरद जी, श्री दीपांकर जी, श्री अनुपम एडवोकेट जी, श्री सचिन जी, श्री त्रिगुण जी, श्री जितेन्द्र जी, श्री विशाल वैश्य, श्री शांतनु जी के साथ अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों को सभा प्रबंधक श्री ओमप्रकाश जी, सह प्रबंधक श्री वेद प्रकाश जी को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर हम सभी के अग्रजों परम आदरणीय श्री सूर्य प्रकाश वैश्य (HS) परम आदरणीय श्री किशोर वैश्य(TK), परम आदरणीय श्री वेद प्रकाश वैश्य(कोषाध्यक्ष महासभा), परम आदरणीय श्री अशोक भारतीय (उपाध्यक्ष, ब्रज क्षेत्र भाजपा) सहित अन्य स्वजातीय बंधुओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *