BUDAUN SHIKHAR

दातागंज (बदायूँ)

रिपोर्ट अभिषेक वर्मा

 

दातागंज विधानसभा 117 के लोकप्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आज प्रातः परिवार के साथ योगा करने के साथ-साथ विश्व परिवार दिवस को मनाया साथ ही विश्व परिवार दिवस पर लोगो को संदेश दिया लगभग हम सभी अपने परिवार में रहते हैं। हालांकि, कुछ लोग बेशक अपने परिवार से दूर जरूर रहते हैं, लेकिन परिवार लगभग सभी के होते हैं। बल्कि घर से दूर रहने वाले लोग परिवार की अहमियत को ज्यादा अच्छे से समझते हैं। वहीं हर साल 15 मई के दिन विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है। परिवार में रहकर हर कोई अच्छे-बुरे की समझ सीखता है।
समाज का केंद्र परिवार होता है और परिवार के बिना समाज चल नहीं सकता। वहीं बात अगर अपने देश भारत की करें तो यहां हर साल विश्व परिवार दिवस विभिन्न परिवारों के मुद्दों पर जागरूरकता बढ़ाने और परिवारों के महत्व को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है। यहां लोग चाहे वो परिवार के हो या किसी संगठन के ये सभी अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। तो वही विधायक राजीव कुमार सिंह के आह्वान पर दातागंज नगर व क्षेत्र के लोगों ने भी विश्व परिवार दिवस को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परिवार के साथ   रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *