बदायूं। कोरोना महामारी के चलते परिषदीय स्कूलों की पढ़ाई बेपटरी हो गई है। पिछले सत्र में वार्षिक परीक्षाओं में औसत अंक देकर बच्चों को पास किया गया था। इस सत्र में भी स्थिति खराब है, अब तक अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी नहीं हुईं हैं। अब मौजूदा हालात देखते हुए वार्षिक परीक्षा पर भी संकट के बादल छा गए हैं, क्योंकि कोरोना के चलते परीक्षा होना मुश्किल लग रहा है।
कोविड-19 संक्रमण के चलते पिछली साल स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई नहीं हो सकी थी। वहीं परीक्षाओं को भी रद्द करना पड़ा था। ऐसे में परिषदीय स्कूल में पंजीकृत सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था। हालांकि इस साल कुछ समय के लिए स्कूलों को खोला गया, लेकिन फिर से कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से इन्हें फिर बंद कर दिया। ऐसे में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं का समय लगभग निकल गया है, वहीं अब वार्षिक परीक्षाओं पर संकट के बादल छा गए हैं, क्योंकि अप्रैल से शिक्षा का नया सत्र शुरू हो जाएगा।
इस समय परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। उधर रोजाना काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव निकल रहे। वहीं विधानसभा चुनाव भी हैं। ऐसे में इस बार भी वार्षिक परीक्षाएं होना संभव नहीं लगा रहा है।
======
शासन स्तर से परीक्षाओं को कराने के लिए अब तक कोई तिथि नहीं आयी है। जैसे ही तिथि आती है तो उसी के अनुरूप तैयारी की जाएगी। फिलहाल इसके बारे और कुछ नहीं कहा जा सकता है।
– डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसएस
