BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

आज दिनांक 05.06.2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री निशा अनंत ने विकास भवन परिसर में पौधारोपण कर इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर अधिक बल दिया कि रोपित किए गये पौधों की समुचित देख-भाल की जाए व उनको जीवित रखा जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी से अधिक से अधिक पौधारोपण कराने का आवाह्न किया। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी के अतिरिक्त उपायुक्त, श्रम रोजगार रामसागर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, रामजनम, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सन्तोष कुमार एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गोपाल राम आदि ने पौधारोपण किया। इस पुनीत कार्य में कछनार, शहतूत, बकैना, अर्जन आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर संजय कुमार आर्य, ऋषि कुमार, मोहन राम,अनुज सक्सेना, राजीव भारतीय, महाराज सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *