बदायूं। पशुपालन विभाग की तहसील स्तरीय 5 टीम व वन विभाग की 4 टीम द्वारा संयुक्त रुप से आज मुर्गी व अन्य जंगली पक्षियों से ,मुर्गी फार्म एवं अन्य स्थान कुल 12 स्थानों से क्लोएकल 47, ओरोफैरिंजीयल 22, एवं सीरम सैंपल 6 जिसमे बिसौली टीम द्वारा करणपुर एवं मुड़िया नसरुल नदी से 15 सैंपल व दातागंज टीम द्वारा डिओरी बाग से 5 सैंपल जंगली पक्षियों के ,इस प्रकार कुल 80 सैंपल एकत्रित किए गए ।दातागंज की टीम द्वारा 5 ,सदर की टीम द्वारा 38, सहसवान की टीम द्वारा 10, बिसौली की टीम द्वारा 15 बिल्सी की टीम द्वारा 12
कुल 80 सैंपल एकत्रित किए गए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी उझानी द्वारा ब्रायलर पैरंट फॉर्म रसूला तहसील बिल्सी मैं करीब साढे ग्यारह हजार पक्षी मौजूद है साथ हैचरी है जिसमें चूजो का उत्पादन होता है ,आज सैंपल कलेक्ट किए गए। पशुपालन विभाग , वन विभाग अन्य विभागों द्वारा एक साथ समन्वय स्थापित कर बर्ड फ्लू से सुरक्षा से संबंधिति कार्यवाही की जा रही है जन सामान्य से अपील की जाती है कि वह बर्ड फ्लू से घबराए नहीं यदि एक दो पक्षी की मौत होती है तो सर्दी का कारण हो सकता है एक साथ एक ही स्थान पर बहुत ज्यादा पक्षियों की मृत्यु हो तब किसी खतरनाक बीमारी की संभावना बनती है किसी भी पक्षी के बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने पर जैसे कि हरा दस्त आना, गले व आंख पर सूजन ,सांस लेने में तकलीफ व पक्षी खड़ा ना हो पाना , चलने में गिर जाना आदि लक्षण हो तो पशु चिकित्सक को सूचना दें फिलहाल जनपद में बर्ड फ्लू के कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। अंडा व मीट पकाकर खाएं पकाने पर बर्ड फ्लू का वायरस व अन्य वायरस खत्म हो जाते हैं अतः कच्चा अंडा कतई ना खाएं साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देकर यदि कहीं पर 5 या 5 से अधिक पक्षियों के मरने की सूचना मिलती है तब कंट्रोल रूम पर सूचना दें।
