BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 28 दिसंबर 2019 को विकास भवन सभागार में सायं 5:00 बजे मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में विकास भवन परिवार के माह दिसंबर में जन्मे सभी कर्मचारियों का सामूहिक बर्थडे एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में कार्यरत 3 अपर सांख्यिकी अधिकारी जो ज़िला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के पद पर पदोन्नत हो गए हैं, उनको बधाई देने संबंधी कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में विकास भवन से मोहन राम, अनुज सक्सेना, अरविंद कुमार,रंगोली, गुड्डू मौर्य, आदर्श कुमार एवं यीशु का बर्थडे मनाया गया तथा डॉ अर्चना सिंह,श्री घासीराम एवं श्री रत्नेश कुमार जो जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए हैं सभी को उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा बधाई दी गई। विकास भवन में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा कहा गया कि विकास भवन में इस प्रकार का कार्यक्रम पहले पूर्व में कभी नहीं हुआ एक बहुत अच्छी शुरुआत है।