BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

सेवा निवृत्त शिक्षक स्व सन्त पाल सिंह राठोड़ की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।स्व राठोड़ के पुत्र भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, अखिलेश्वर प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट हाई कोर्ट,भवेश प्रताप सिंह राठोड़ व हरि प्रकाश सिंह राठोड़ सहित अन्य अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्व सन्त पाल सिंह राठोड़ के नवीगंज स्थित समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा वृक्षारोपण किया। तदन्तर भागीरथ नगर (कछला) स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किए। तत्पश्चात बदायूं में गोस्वामी तुलसीदास स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ आर जी गोस्वामी की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी व काव्य संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय श्रमिक पंचायत के संयोजक एम एल गुप्ता उपस्थित रहे।

विचार गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि स्व सन्त पाल सिंह राठोड़ की स्मृति में एक “” राम चरित मानस बैंक “‘ की स्थापना की जावे क्योंकि राम चरित मानस उनकी प्रिय पुस्तक थी तथा उसका नियमित पाठ उनकी दिनचर्या का हिस्सा था।राम चरित मानस में हस्त लिखित राम चरित मानस का सन्ग्रह रहेगा। जो महानुभाव सम्पूर्ण राम चरित मानस को शुद्धता का ध्यान रखते हुए सुन्दर हस्तलिपि में लिखकर बैक में निवेश करेगा,उन महानुभावों को स्व सन्त पाल सिंह राठोड़ की जयंती के अवसर पर सम्मानित भी किया जायेगा।

इस अवसर पर आयोजित काव्य संध्या में कवि पवन शन्खधार ने पढ़ा कि –
जो किया सो किया अब क्यो डर रही
माफ करना ओ पापा सिसकियां भर रही
मेरा दावा है इक दिन कहेगी यही
आज घुट घुट के पापा मैं मर रही

शैलेन्द्र मिश्रा”देव” ने पढ़ा –
आजकल कोशिशें जो सरकारी हैं
वो महज कागजों पर ही प्यारी है
फायदे की नुमाइश है अखबारों में
मुश्किलें आम जनता पर जारी है

षटवदन शन्खधार ने पढ़ा –
सबके दिल पे राज तुम्हारा रहता था
और वाणी से प्रेम का दरिया बहता था
सबके प्रति व्यवहार तुम्हारा था ऐसा
जिसको देखो तुमको अपना कहता था

दीपक तिवारी “दिव्य” ने पढ़ा –
नफरतों से ये प्यार करते हैं
ये जो बातें हजार करते हैं
जिनके खुद के मकान कांचों के
हम पे पत्थर से बार करते हैं

इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह,एच एल झा, डाल भगवान सिंह,एस सी गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, डॉ सुशील कुमार सिंह, राकेश सिंह, अखिलेश सिंह चौहान, सुरेश पाल सिंह, राजपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामगोपाल,जय किशन लाल शर्मा,एम एच कादरी,मो इब्राहिम, अनिल तोमर, मुनीश कुमार सिंह,शेर बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *