बदायूँ शिखर
बदायूँ: मच्छर जनित रोगों के उन्मूलन हेतु परियोजना के अंतर्गत आज 5 ग्राम की आशाओं को ग्राम में जाकर मोबाइल के माध्यम से तकनीकी सहायता से ई मॉड्यूल द्वारा प्रशिक्षत किया गया यह प्रशिक्षण एम्बेड परियोजना की प्रोग्राम सहायक ब्रजलता यादव के द्वारा दिया गया। फैमिली हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक डॉ संतोष भार्गव ने बताया कि एम्बेड परियोजना के द्वारा कोविड के चलते आशाओं को मलेरिया उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर तकनीकी माध्यम से ग्राम में जाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, चुकी इस दौर में सावधानी जरुरी है, सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग और हाथ धुलने की प्रोसेस नियमित होना चाहिये। ई मॉड्यूल के माध्यम से ग्राम रुखड़ा खुला, मरुआ, अचिंतपुर, सकुरपुर, लाखन नगला ग्राम में प्रशिक्षसन दिया जिसमे, मलेरिया कैसे फैलता है, कैसे मलेरिया से बचे , अगर धनात्मक आने पर रोगी को उपचार कैसे दे और कैसे हम जाने की व्यक्ति को मलेरिया है। इस दौरान अंडे से लार्वा, प्यूपा, और मच्छर बनने की प्रक्रिया बताई साथ ही कैसे मच्छर एक संकृमित व्यक्ति को काटता है और वह कैसे अन्य किसी को संकृमित करता है के बारे में बताया।