बदायूँ शिखर
बदायूँ: डीएम ने निर्देश दिए हैं कि उघोगियों एवं कृषकांे को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, ऐसे उद्योगी जो अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हैं या अपने कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं इसी प्रकार ऐसे कृषक जो विभिन्न प्रकार की खेती कर फसल में लाभ कमाना चाहते हैं, उन्हें लोन भी उपलब्ध कराया जाए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में उद्योगियों एवं कृषकों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने सम्बंधित सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में नाबार्ड, कृषि, उद्योग, उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी गई, साथ ही किन योजनाओं में किस प्रकार से कौन आवेदन कर सकते हैं, कैसे अनुदान मिलेगा, इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। डीएम ने कहा कि कृषक टेक्निकल खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा काला गेहंू एवं चावल की बिक्री अच्छी रहती है और यह स्वास्थ्य के लिए भी अधिक लाभकारी है। इसकी खेती कर भी लाभ कमाया जा सकता है। रेशम के क्षेत्र में भी बहुत अच्छा लाभ है, इसके लिए 15 सितम्बर को इच्छुक किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सेमिनार में ऐलोवेरा व जड़ी बूटियों की खेती, कम पानी में सिंचाई, पशुपालन के क्षेत्र में पशुपालकों आदि को अनुदान से सम्बंधित जानकारी भी दी गई। डीएम ने कहा कि आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित करें। ऋण पत्रावलियां अधिक समय तक बैंकों में लम्विंत नहीं रहना चाहिए, जिनको पत्रावलियों को अस्वीकृत किया जाए, उनके आवेदकों को लिखित में स्वीकृत न होने के कारण से अवगत कराया जाए। एलडीएम ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में लाभार्थियों को अनुदान तथा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। पात्र लाभार्थी सम्बंधित विभागों में आवेदन कर सकते हैं। व्यापारी वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। इसमें आवेदन करके व्यापारी लाभ पा सकते हैं। बैठक में उप निदेशक कृषि रामवीर कटारा, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों केे अधिकारी, व्यापारी तथा कृषक मौजूद रहे।