BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ : 01 अक्टूबर।
तहसील सहसवान अन्तर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। ग्राम बढ़ौली सागरपुर निवासी महेश पाल सहित अन्य कृषकों ने शिकायत की है कि सम्मान निधि योजना की धनराशि पात्रों के बजाय अपात्रों को मिल गई है। डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में जाकर इस योजना का लाभ पाए सभी कृषकों का सत्यापन कर पात्रों को लाभ दिलाए एवं इस योजना के अपात्रों से मिली धनराशि की वसूली की जाए।
मंगलवार को तहसील सहसवान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में चन्दनपुर मजरा चोई निवासी जगदीश पुत्र रक्षपाल ने शिकायत की है कि उसकी ज़मीन का सहखातेदार बिना बंटवारे के उसके खेत से मिट्टी निकालकर रोड वालों को बेच रहा है, जिससे उसके खेत में गहरे गढ्डे हो गए हैं। डीएम ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में मिट्टी न निकलने दें। सैफुल्लागंज निवासी सरताज बी पत्नी नफीस अहमद ने शिकायत की है कि वह अत्यंत निर्धन महिला है और किराए के घर में रहती थी, जिस कारण उसे शासन से आवास मिल गया है, जिसमें बिजली कनेक्शन की ज़रूरत है। बिजली घर के कई चक्कर लगाने पर भी उसे बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। डीएम ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम मचौना की मढैया निवासी सोमवीर पुत्र जाहरी ने शिकायत की है कि उसके खेत पर श्यामपाल पुत्र जाहरी एवं मुकेश पुत्र श्याम पाल ने उसके खेत पर जबरन कब्जा कर उसकी झोपड़ी तोड़ दी है। प्रार्थी ने पैमाइश कराकर उसके खेत पर कब्जा कराने की मांग की है। डीएम ने उपजिलाधिकारी को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों की जांच कर समयवद्ध तरीके से निस्तारित करें, जिससे शिकायतकर्ताआें को सम्पूर्ण समाधान दिवस का पूर्ण लाभ मिल सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनमें से 04शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—-