बदायूं :आज एक व्यक्ति लगभग 11:30 बजे बजरंग नगर बदायूं में पानी की टंकी के ऊपर चल गया जानकारी होने पर उसे उतारने का प्रयास किया गया बार-बार टंकी से कूदने की धमकी दे रहा था ऐसी स्थिति में धीरे-धीरे उससे बातचीत और समस्या करते-करते उसे बताया गया कि तुम्हारी सभी उस समस्या का समाधान करा दूंगा मैं यहां के एसडीएम हूं तब ऊपर से उतरा है अपना नाम शिवकांत पिता का नाम चंद्रिका प्रसाद निवासी लखीमपुर बता रहा है वैसे तो बातचीत में सब ठीक ठाक लग रहा है लेकिन कुछ मानसिक समस्या है जिसके लिए लखीमपुर से बड़े सरकार दर्शन करने आया है मां के साथ मां बड़ी सरकार पर है और यहां आकर टंकी पर चढ़ गया इसी कोतवाली पहुंचा दिया गया है आगे की कार्यवाही पुलिस के लोग कर रहे हैं ।
