बदायूँ (सू0वि0)। पार्क वह स्थान है जहाँ सभी आनंद महसूस करते हैं। पार्क में हरियाली देखकर बहुत सुकून मिलता है, साथ ही पार्क में बहुत सारे हरे-भरे पौधे हैं जिनके बीच चलने में बहुत ही सुन्दर लगता है। पार्क बच्चो के लिए खेलने तथा मनोरंजन के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। इन पार्कों में कई तरह की चिड़ियों की आवाज से पार्क का वातावरण काफी मनमोहक नजर आता है।
मंगलवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने नगर पालिका परिषद उझानी के कार्यालय परिसर में बने उमंग पार्क का निरीक्षण किया। डीएम ने पार्क को देख निर्देश दिए कि पार्क में दौड़ने के लिए ट्रैक को चैड़ा किया जाए। यहां मार्निंग वॉक और एक्सरसाइज के लिए ओपन जिम का निर्माण कराया जाए। यहां बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था, ओपन जिम के लिए मशीनों की व्यवस्था, बच्चों के लिए झूले, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए जाएं। पार्क का सौन्दर्यकरण का विशेष ख्याल रखा जाए, पार्क में स्वच्छता, साफ सफाई और मेंटेनेंस नियमित रूप से होता रहे। ओपन जिम स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर माना जाता है, जहां खुली हवा के बीच अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है और शरीर दिनभर चुस्त दुरुस्त बना रहता है।
ईओ डीके राय के डीएम को अवगत कराया कि ओपन जिम में ट्वस्टर, क्रास टेªनर, मल्टी जिम एवं पैडलर सहित पांच प्रकार की मशीन लगाई जाएंगी, जिससे लोग यहां आकर व्यायाम कर सकेंगे। डीएम ने लाइबे्ररी के बारे में पूछा तो अवगत कराया गया कि घंटाघर पर लाइबे्ररी के निर्माण कराया जाना है। डीएम ने लाइब्रेरी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। डीएम के पूछने पर अवगत कराया कि महात्मा गांधी विद्यालय में खेल के लिए बड़ा मैदान है, जहां चारो तरफ लाइट और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था है। डीएम ने निर्देश दिए कि यहां बेडमिंटन और टेनिस की व्यवस्था कराने पर भी ध्यान दिया जाए।