बदायूँ: 17 अगस्त। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने अवगत कराया कि उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय उ0प्र0 द्वारा पिछडा वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना लागू की गयी है। वर्ष 2020-21 हेतु जनपद के पिछडे वर्ग के युवतियों के लिये 4 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। आचार, पापड, बडी, टे््रड मंे महिलाओं के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहियें। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 25.08.2020 तक है। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ में सम्पर्क कर सकते हैं