बदायूँ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम विजन मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान के तहत 27 जून को भोपाल (एमपी)में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जनपद बदायूँ से छह डायनमिक कार्यकर्ता रविवार को रवाना हो गये हैं। भोपाल कार्यक्रम में देशभर से दो हजार कार्यकर्ता शामिल होगे। इसके बाद कार्यकर्ता दस दिन के प्रवास को भी जाएंगे।
जिला मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने बताया कि इसी वर्ष पाँच राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव के निमित्त अल्पकालीन विस्तारक योजना में दस दिवसीय प्रवास के लिए बदायूं जिले से रविवार को छह कार्यकर्ता भोपाल रवाना हुए हैं। ये कार्यकर्ता 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद ये कार्यकर्ता किसी भी चुनावी राज्य में दस दिनों के लिए प्रवास पर भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से कुल दो हजार कार्यकर्ता शामिल होने जा रहे हैं।
अल्पकालीन विस्तारक योजना में जिला मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, धीरज पटेल, संदीप चौहान, ज्ञानेंद्र चौहान, अनुभव उपाध्याय और हिमांशू सिंह शामिल हैं।