बदायूँ : पीएयूपी फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (रजि.) बदायूँ इकाई ने एक समीक्षा बैठक का आयोजन बदायूँ क्लब मे किया गया। जिसमे फोटोग्राफर भाईयो को होने वाली समस्याओ पर बात हुई साथ ही 40 नये सदस्य बनाये गये। फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (रजि.) बदायूँ ने जल्द ही बदायूँ में एक रक्त दान शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा की, जिसमे सभी साथियों ने स्वय इच्छा से रक्त दान करने की बात पर सहमति दी। जिला प्रभारी राहुल साहू ने सभी साथियों का बैठक में शामिल होने पर धन्यवाद किया बैठक में शामिल पदाधिकारीयो मे युसूफ भाई , राजीव, सुशील शर्मा, ताबिश, मोहित, विकास ,निशांत, शोएब, राजेश, शेजाद, शानू भाई, नरेंदर, सरताज, कैलाश आदि उपस्थित रहे ।