BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः
06 नवम्बर।
केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या रामसखी कठेरिया ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 अमलेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।
महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने कहा कि वक्तव्य में बेटे और बेटियों में कोई भी अंतर नहीं है हमारी बेटियां शासन प्रशासन सभी उच्च पदों पर भागीदारी सुनिश्चित कर सकती हैं। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि वे सभी के लिए हर क्षण सेवा देने को तत्पर हैं। तत्पश्चात उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिलाओं के समस्याएंसुनी। कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। विद्यालय की बहादुर छात्रा प्राची सक्सेना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
महिला कल्याण विभाग के प्रोटेक्शन ऑफिसर रवि कुमार ने छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ योजना, महिला हेल्पलाइन, पावर लाइन नंबर आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं, उन्हें भी समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
महिला थाने की एसएचओ ऊषा तोमर ने कहा कि महिलाएं किसी भी प्रकार से कम नहीं है, अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं किसी की भी जरूरत नहीं है बस अगर आवश्यकता है तो इतनी कि वे अपनी सोई हुई प्रतिभा व क्षमता को पहचाने। इतिहास के पन्नों पर उनका नाम होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अमलेश गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं छात्राओं से अपील की कि कार्यक्रम में बताई गई सभी बातों का जीवन में पालन करें और अपने जीवन को बेहतर एवं सुंदर बनाएं तभी एक सुंदर राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।