लम्बित माँगो के पूरा न होने से शिक्षक-कर्मचारी-अधिकारी वर्ग में दिखा रोष-

बदायूँ : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं जिला संयोजक सरोज कुमारी यादव के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली एवं विभिन्न लम्बित माँगो के समर्थन में जनपद के शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं पेंशनर्स ने बाईक रैली निकाली।
रैली की शुरुआत मालवीय अध्यापक गृह से हुई जिसमें बेसिक, माध्यमिक, संस्कृत एवं उच्च शिक्षण विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रसोईयां के साथ-साथ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से सम्बद्ध विभिन्न विभागों कलेक्ट्रेट, ट्रेजरी, डाक एवं तार, उ0प्र0पु0, पी0डब्ल्यू0डी0, विकास विभाग, डायट,
वन विभाग, बिजली विभाग, बी0एस0ए0 कार्यालय, डी0आई0ओ0एस0 कार्यालय, आयकर विभाग,
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवहन विभाग, पंचायती राज, कृषि विभाग, सिचाई, नलकूप, राजस्व, आबकारी विभाग, खाद्य विभाग आदि के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य लम्बित माँगो के समर्थन में बाईक पर स्टीकर्स एवं हाथ में पट्टिकाएं लेकर नारे लगाए।
रैली में जहां 1 अप्रेल 2005 से लागू नई पेंशन व्यस्था को एक धोखा करार देते हए पुरानी पेंशन बहाली हेतु नारे- “पेंशन कोई भीख नही यह अधिकार हमारा है।”
“हमको नई पेंशन तुम्हे पुरानी पेंशन नही चलेगी।”
लगाए गए।
वही दूसरी ओर कैशलेश चिकित्सा सुविधा समस्त कार्मिकों, शिक्षको एवं पेंशनर्स पर लागू कराने की मांग उठाई।
रैली के दौरान शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, विशेष शिक्षकों, के0जी0बी0वी0 शिक्षकों को नियमित कर पूर्ण वेतनमान देने की गुहार भी लगाई गई।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 15 हजार व सहायिका को 10 हजार तो विद्यालयो में कार्यरत रसोईयों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की मांग मुख्य रही।
जिला पंचायत, बेसिक शिक्षा परिषद, डीआरडीए के कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग भी उठी।
राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए गए भत्तों को पुनः बहाल करने।
डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के आर0एन0यादव व अन्य डिप्लोमा इंजीनियर्स ने जूनियर इंजीनियर का प्रारंभिक वेतनमान पी0बी02 रू0 9300-34800 ग्रेड पे 4800 करने, उनके लिए ए0सी0पी0 व्यवस्था लागू करने की मांग की।

रैली में उ0प्र0लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष भोजराज सिंह यादव व अन्य लेखपाल-राजस्व लेखपाल का पदनाम उप राजस्व निरीक्षक कर प्रारम्भिक वेतन ग्रेड पे 2800 लेवल 5 करने की मांग करते दिखे।
पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों को प्रधानों के शोषण से मुक्त करने व प्रोन्नति के अवसर देने की मांग की।
ग्राम विकास अधिकारियों ने न्यूनतम ग्रेड वेतन 2800 की मांग की।
आशा बहुओं को पदोन्नति ए0एन0एम0 पद पर किए जाने की भी मांग की गई।
सिंचाई विभाग में कार्यरत शीशपाल व नलकूप चालक को ग्रेड पर रुपए 2800 करने के साथ-साथ अंशकालीन नलकूप चालक से विनियमित किए गए नलकूप चालकों को विभाग में पूर्व में की गई सेवा भी को जोड़कर पूर्व वेतन पाने की तिथि से जोड़कर पेंशन सहित सेवानिवृत्ति लाभ देने की मांग उठी।
बेसिक विद्यालयों में संविलियन निरस्त करने प्रधानाध्यापक के पद पर लंबित पदोन्नति पूर्ण करने के साथ ही अंतर्जनपदीय एवं जनपद के स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई।
ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों का शोषण बंद करने, 17140-18150 वेतन विसंगति दूर करने। शिक्षकों की सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख करने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लेने मृतक शिक्षकों के प्रशिक्षित आश्रितों को टीईटी से मुक्ति देकर शिक्षक बनाने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण आश्रित को लिपिक के अधिसंख्य पद पर नियुक्ति देने की मांग की। इसके साथ ही मृतक शिक्षामित्र अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक के आश्रितों को भी नौकरी देने की मांग की।
कलेक्ट्रेट को विशेष प्रतिष्ठा प्रदान करने संबंधी राजस्व परिषद के पत्र को शासनादेश निर्गत करने की भी मांग उठी। कलेक्ट्रेट के लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के पदों पर पदोन्नति का 10% कोटा देने।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय लिपिकीय संवर्ग की सेवा नियमावली 1994 को यथावत बनाये रखने।
विभिन्न संभागों के हजारों रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति करने। निजीकरण, आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी व्यवस्था को पूर्णता समाप्त करने की मांग की गई।
रैली का समापन एसडीएम को अपनी मुख्य माँगो के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन एवं मांगपत्र सौपकर किया गया।
जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन एवं मांग पत्र जिलाधिकारी महोदया दीपा रंजन को सौंप दिया गया है। यदि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हमारी मांगों का संज्ञान नहीं लिया जाता तो प्रांतीय निर्देश पर 28 अक्टूबर जिलाधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

रैली में संरक्षक प्रेमप्रकाश पांडेय, जिला संयोजक सरोज कुमारी यादव, रा0कर्म0 संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव यादव, डिप्लोमा इंजी0 महासंघ के आर0एन0यादव, मंत्री रवि कुमार, अधीनस्थ कृषि संघ के अध्यक्ष कुसुमपाल सिंह, शिक्षक संघ के जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, दामोदर सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह, सुरेंद्र पटेल, अविन्द दीक्षित, ब्रिजेश यादव, संजय यादव, अनुराग यादव, हरीश यादव,
डिप्लोमा इंजी0 महासंघ के , जिला सचिव राजवीर, वाणिज्य कर संघ के अध्यक्ष राजेश, मंत्री जमशेद अख्तर, सिचाई विभाग के अध्यक्ष सतेंद्र शाक्य, मंत्री राम प्रकाश राठौर, मिनिस्ट्रियल कर्म0 संघ अध्यक्ष राजीव सक्सेना, मंत्री प्रशांत दीक्षित, कलेक्ट्रेट कर्म0 संघ के अध्यक्ष प्रभाकर शर्मा, कोषागार संघ अध्यक्ष आलोक गुप्ता, मंत्री
राजीव शर्मा, मा0शिक्षक संघ जिला मंत्री आलोक पाठक, अनिल यादव, मा0 शिक्षक संघ चंदेल गुट से राजवीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष सूरज मिश्रा, मंत्री रजनीश कुमार, राजकीय शिक्षक संघ अध्यक्ष राजकपूर वर्मा, राजस्व अमीन संघ के रामवीर, पंचायती राज से अजय कुमार, लल्लू सिंह, रसोइया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृदुलेश यादव, रामवीर सिंह, आफाक अहमद, के0पी0सिंह, तरग़ीब दानिश, अशोक यादव, अर्चना शंखधार, राजेश कुमार, अराफात खान, संजय सिंह, पवन यादव, माधव सिंह, सौरभ शर्मा, अनिल ठाकुर, प्रियांशु गौड़, रामसेवक, अनुज शर्मा, मधुकर उपाध्याय, यतीन्द्र शर्मा, शशिकांत, सलमान खान, देवेंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुधीर कुमार, सुभाष चन्द्र, सूर्यकान्त, सत्यवीर यादव, संजय यादव, अर्चना शंखधार, कामिनी राठौर, वीना राठौर, प्रीति राठौर, अंकिता सागर, प्रभात कुमार, अभिषेक अनन्त, मुकेश कुमार व जिला मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *