बदायूं : कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले नगर के मालवीय अध्यापक आवास गृह से दोपहर 2:00 बजे जनपद के शिक्षक एवं कर्मचारी बाइक रैली निकालकर शासन एवं प्रशासन को अपने एकजुट होने का संदेश देकर अपनी मांगों के निराकरण के लिए आवाज उठाएंगे।
जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे मालवीय आवास से बाइक रैली शुरू होगी जिसमें जनपद से लगभग 2000 शिक्षक एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
जिला संयोजक सरोज यादव एवं गौरव यादव ने बताया कि बाईक रैली मालवीय अध्यापक आवास गृह से कलेक्ट्रेट, प्रधान डाकघर, लोकनिर्माण विभाग, विकास भवन से गौरी शंकर मंदिर वाले रास्ते से सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, बिजली विभाग, डायट, बी0एस0ए0 कार्यालय, डी0आई0ओ0एस0 कार्यालय, रा0 कन्या इंटर कॉलेज, पुलिस लाइन, इंदिरा चौक, गांधी ग्राउंड से परशुराम चौक से जिला महिला चिकित्सालय, पुरुष चिकित्सालय, वन विभाग, कृषि विभाग, जिला कारागार होते हुए मालवीय आवास पर लगभग 4:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एवं मांग पत्र कलेक्ट्रेट पहुँचकर मा0 जिलाधिकारी महोदया को सौंपकर रैली का समापन किया जाएगा।।