बदायूँ शिखर
बदायूँ: बरसात का समय चल रहा है। इन दिनों में शहर में होने वाले जलभराव की स्थिति को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। दुकानदार एवं भवन स्वामियों को अवैध निर्माण हटाने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पनवाड़ी बिजली घर के सामने निर्माण के लिए खोदी गई पुलिया का जायजा। यहां पुलिया का पुनः निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इंटरलॉकिंग के कार्य में गति लाएं। नाली-नालों की सफाई निरंतर होती रहे, जिससे जल भराव की स्थिति से निजात मिल सके। जिन दुकानदारों एवं भवनस्वामियों ने नाले-नालियाँ पाट ली हैं, वह स्वयं हटवा लें अन्यथा उन पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण हटवाया जाएगा। अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।