बदायूँ : पुलिस लाइन्स में तैनात आरक्षी विपिन कुमार की अचानक बीमारी के चलते शुक्रवार 4 मार्च को जिला अस्पताल बदायूँ में उपचार के दौरान निधन हो गया था।
उनका पार्थिव शरीर शनिवार को पुलिस लाइन बदायूँ में लाया गया। पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान , क्षेत्राधिकारी उझानी गजेन्द्र सिंह, श्रेत्रिय व प्रतिसार निरीक्षक हकीमुद्दीन समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीद आरक्षी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर राजकीय सम्मान के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । पुलिस लाइन में तैनात का0 विपिन कुमार पुत्र प्रसादी लाल मूल रूप से जनपद बागपत के ग्राम निरपुड़ा थाना दोघट के रहने वाले थे।