उसावा थाना क्षेत्र की चौकी के साथ मतदान केंद्र का निरीक्षण कर ग्रामवासियों से जानकारी लेते , डिप्टी एस० पी० प्रेम कुमार सिंह थापा

संवाददाता- अभिषेक वर्मा

बदायूँ  : जिले के दातागंज डिप्टी एस० पी० प्रेम कुमार सिंह थापा ने अपने दातागंज सर्किल के थाना उसावा में पहुँचकर थाने का जायजा लिया । साथ ही उसावां थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गूरा बरैला का निरीक्षण करते हुए , गूरा बरैला में बने मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया। साथ ही ग्रामवासियों से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। वही समस्त थाना उसावा के उपनिरीक्षकों के साथ थाना परिसर में एक मीटिंग कर सभी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान डिप्टी एस० पी० दातागंज ने थाना प्रभारी उसावा प्रकाश कुमार  को  लंबित मुकदमों के निस्तारण के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के विशेष निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि ठंड  के दिनों के मद्देनजर  अपने क्षेत्र में  गश्त व्यवस्था सुदृढ़ रखे , अवैध शराब , जुआ, सट्टा एवं अवैध हथियारों पर विशेष निगरानी रखी जाए, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुखबिर तंत्र को मजबूत कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें. रात्रि गश्त व्यवस्था को पुलिस मजबूती के साथ करें।हाईवे एवं लिंक सड़क मार्गों पर पुलिस की टीम तैनात रहनी चाहिए. भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें. इसके अलावा शहर एवं कस्बों में गश्त व्यवस्था बढ़ाई जाए। किसी पुलिसकर्मी को  किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो तो आप अपने  थानाध्यक्ष को बताए नही तो मुझको अगवत करवाए। मेरे द्वारा रात में हर रोज गश्त के साथ ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को चेक किया जाएगा , लापरवाही मिलने  पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई  की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *