दातागंज (बदायूं) : उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले की कोतवाली दातागंज में पुलिस क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह के निर्देशन में दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने एस एस आई प्रमोद कुमार व अपनी पुलिस टीम के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया अभियान में 45 लोगों के चालान काटे गए वही उनको हिदायत देते हुए छोड़ा , एस एस आई प्रमोद कुमार ने कहा कि मास्क पुलिस से बचने के लिए नही बल्की खुद की जान व दूसरे की जान बचाने के लिए लगाए, जो यह बिना मास्क से बाइक पर घूम रहे हैं मास्क को जेब में रखे हीरो बन रहे है वो समझ ले अच्छे से किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही कोरोना के प्रति बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दूसरी बार फिर से बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर दस गुना जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही कानूनी कार्यवाही अवश्य ही की जाएगी, वही आप को बता दे कि कोरोना की मार पूरे देश के साथ साथ यूपी भी झेल रहा है यहां हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामारी की गंभीरता को समझते हुए यूपी की जनता से मास्क लगाने का अपील की थी. उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों से कहा था कि पहली बार मास्क न लगाए मिलने पर एक हजार का जुर्माना लगाया जाए जबकि दूसरी बार मास्क ना लगाए जाने पर दस हजार का जुर्माना लगाया जाए, ऐसे में दातागंज पुलिस भी हरकत में आ गई है पुलिस का कहना है कि अब बिना मास्क घूमने वालो को बख्शा नहीं जाएगा ,अव दस गुना जुर्माना लगाने के साथ साथ कानूनी कार्यवाही भी अवश्य की जाएंगी। मास्क चेकिंग अभियान में एस एस आई प्रमोद कुमार के साथ कांस्टेबल मुकेश , प्रभात , शोबित , रोहित आदि रहे।

संवाददाता – अभिषेक वर्मा

तहसील – दातागंज बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *