जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पुलिस चौकी से थोड़े ही फासले पर शनिवार रात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये के सोने चांदी के गहने व पच्चीस हजार रुपये की नगदी पार कर दी साथ ही घर में ही स्थित किराना की दुकान से भी पन्द्रह हजार नकदी और अन्य सामान ले गए। दूसरे दिन रविवार दोपहर भुक्तभोगी को मामले की जानकारी हुई तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास इलाके के लोगों से भी पूछताछ की गई। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। मोहल्ला जवाहरपुरी निवासी राकेश अपने परिवार के साथ कहीं गए। उनके घर में रहने वाले किराएदार भी ताला लगाकर रिश्तेदारी में चले गए। बीती रात चोर उनके मकान का ताला तोड़कर भीतर घुस गए। इसके बाद चोरों ने पूरे इत्मिनान से वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल से जवाहरपुरी पुलिस चौकी महज कुछ दूर है। बावजूद इसके चोर अपने मंसूबों को अंजाम दे गए। रविवार को पुलिस ने आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ सिविल लाइंस आरके तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।