बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में वांछित/वारण्टी तथा अवैध शराब के विरुदिध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना उसावां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त प्रवेश चंद पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम गूरा बरेला थाना उसावा जनपद बदायूं को मय एक प्लास्टिक की जरी कैन में 20 लीटर नाजायज अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/21धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी नन्हे उर्फ लवकुश पुत्र धनपाल निवासी ग्राम कमलपुर बेला थाना सहसवान जनपद बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 559/ 21 धारा 4/25 ए एक्ट को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही मे
थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 03 ऩफर अभियुक्तगण 1. भोले सिंह पुत्र चौब सिंह निवासी ग्राम करियाबेन 2. नन्नूमल पुत्र योगेंद्र 3.योगेंद्र पुत्र रायसिंह निवासी ग्राम मदारपुर थाना जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया थाना उसावाँ पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. महेश पुत्र कामता यादव 2. वहोरन पुत्र सिपट्टर निवासी ग्राम उदैयानगला थाना उसावा बदायू को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1- जय वीर पुत्र उदयवीर निवासी गौसपुर थाना सहसवान बदायूं 2 -निराले पुत्र छोटे उर्फ प्यारे नबी 3-आदिल पुत्र छोटे उर्फ प्यारे नबी निवासी गढ़ ग्राम चमरपुरा थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।
