बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 05/06-02-2021 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान पंकज लवानियां के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुराने कोल्ड स्टोर के पास वाल्मीकि बस्ती कस्बा सहसवान से मुठभेड़ के दौरान 02 व्यक्तियों 1. इरफान पुत्र मुशर्रफ नि0 मोहल्ला पठान टोला कस्बा व थाना सहसवान, 2. यूसुफ पुत्र दिलशाद नि0 मोहल्ला पठान टोला कस्बा व थाना सहसवान हाल नि0 काशीराम कॉलोनी डाक बंगला थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 01 अन्य व्यक्ति फायर करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी हैं । गिरफ्तार अभि0 इरफान उपरोक्त के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस एवं एक प्लास्टिक की थैली में करीब 700 ग्राम अवैध गांजा तथा गिरफ्तार अभि0 यूसुफ उपरोक्त के कब्जे से 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 87 छोटे प्लास्टिक के पैकेट जिनमें करीब 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/21 धारा 307 भादवि बनाम 03 नफर, मु0अ0सं0 43/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम इरफान, मु0अ0सं0 44/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम यूसुफ एवं मु0अ0सं0 45/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम 3 नफर पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
*विवरण बरामदगी*- कुल 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा एवं गांजा पैक करने का सामान, 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस ।
*गिरफ्तार अभि0गण*- 1. इरफान पुत्र मुशर्रफ नि0 मोहल्ला पठान टोला कस्बा व थाना सहसवान, 2. यूसुफ पुत्र दिलशाद नि0 मोहल्ला पठान टोला कस्बा व थाना सहसवान हाल नि0 काशीराम कॉलोनी डाक बंगला थाना सहसवान जनपद बदायूं ।
*विवरण पुलिस टीम*- 1. उ0नि0 गंगा सिंह, 2. कां0 1405 विनीत कुमार, 3. कां0 1896 ललित कुमार, 4. कां0 1897 अर्जुन सिंह, 5. कां0 1320 अरुण कुमार, 6. कां0 1310 विपिन कुमार, 7. कां0 1856 गौरव कुमार थाना सहसवान जनपद बदायूं ।