बदायूँ।आज दिनांक 28.05.2021 को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने
के उपरांत दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम पुलिस लाइन में आयोजित जनपद के रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह-2021 में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया जिसमें 98 रिक्रूट आरक्षियों की कुल 04 टुकड़ियों द्वारा भाग लिया गया तथा रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस विभाग में आगे बढ़ने के मूल मंत्र दिये गये । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रावीण सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ वर्मा समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थि रहे । ट्रेनिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रशिक्षण देने वाले आईटीआई/पीटीआई को भी पुरुस्कृत किया गया तथा सभी रिक्रूट आरक्षियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी ।
