बदायूँ शिखर
बदायूँ: आज दिनांक 31.07.2020 को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ श्री अशोक कुमार त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रवीण कुमार चौहान, समस्त क्षेत्राधिकारी गण व प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए क्षेत्राधिकारी उझानी श्री सर्वैन्द्र सिंह, 04 उ0नि0 गण 1- उप निरीक्षक श्री भूप सिंह एलआईयू 2- उप निरीक्षक श्री चन्द्रपाल सिंह, 3- उप निरीक्षक श्री राकेश कुमार, 4- उप निरीक्षक श्री खूब सिंह, 02 मुख्य आरक्षी 1- मुख्य आरक्षी श्री ह्रदेश कुमार, 2- मुख्य आरक्षी श्री राज प्रसाद, तथा 01 आरक्षी सुरेश चंद्र गिरी पुलिस लाइन जनपद बदायूँ को बधाई दी गयी। । सर्वप्रथम सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग में उ
नके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। सेवानिवृत पुलिस कर्मियों से डयूटी के कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया एवं उनकी कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी, पुलिस विभाग इनकी इस सेवा के प्रति ह्रदय से आभारी है और इनके सेवानिवृत्त के पश्चात् जीवन के सुखमय, मंगलमय एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी गयी । सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं सेवानिवृत्त के उपरान्त स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी ।