बदायूँ (सू0वि0): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आनलाइन सम्बोधन के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, एआरटीओ सुहैल अहमद के साथ हरी झण्डी दिखाकर स्कूली बच्चों की रैली को रवाना किया। निबंध सहित अन्य प्रतियोगिताओं के साथ रैली का समापन श्री कृष्णा इंटर काॅलेज में किया गया। यहां बच्चों को यातायात नियमों की शपथ भी दिलाई गई।
राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात को बेहतर बनाना हमारे और आपके हाथ में हैं। यदि सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे तो यातायात तो दुरुस्त रहेेगा ही, साथ ही सड़क र्दुघटनाओं में भी कमी आएगी। इसलिए ध्यान रखें कि सड़क पर जब भी चलें या कोई भी वाहन चलाएं तो यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। सरकार आपको अच्छी सड़कें बनाकर दे रही है और सड़कों पर र्दुघटनाएं न हों, इसके लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है। 20 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान को इतना आगे ले जाएंगे कि गांव से लेकर शहर तक सभी को इसका अहसास हो कि हमें सड़क पर कैसे चलना है। देखने में आता है कि हेल्मेट और सीटबेल्ट का प्रयोग लोग बहुत कम करते हैं। र्दुघटना से बचने के लिए नहीं बल्कि पुलिस की सख्ती से बचने के लिए करते हैं जो कि बहुत ही गलत है। जिंदगी से ज्यादा कीमती कोई चीज़ नहीं होती इसलिए अपने और अपनों के लिए जीवन के महत्व को समझें सड़क यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। जीवन के सिद्धांत बनाए उसी पर चलें। सड़क पर यदि किसी र्दुघटना को देखें तो रुक कर उसमें फंसे व्यक्ति की मदद ज़रूर करें।
डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के प्रति सरकार इतनी गंभीर है कि सरकार की मंशा है कि शहर से लेकर गांव तक रहने वाले सभी व्यक्तियों को यातायात नियम का ज्ञान हो, उन्हें सड़कों पर चलते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना है कि इसकी जानकारी उनको हो। यातायात के नियमों का पालन न करने से सबसे ज्यादा सड़क र्दुघटनाएं होती हैं। इस अभियान का उद्देश्य है कि हम स्वयं भी जागरुक हों और दूसरों को भी जागरुक करके बताएं कि कितना महत्वपूर्ण विषय है। हेल्मेट और सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इससे हमारी सुरक्षा तो होती ही है, साथ ही सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा होती है। इसलिए जागरुकता बहुत ज़रूरी है तभी रोड एक्सीडेंट्स में कमी आएगी। इसलिए मेरी अपील है कि यातायात नियमों का अनुपालन अवश्य करें और जहां भी जाएं इसके बारे में लोगों को अवश्य बताएं। इमरजेंसी वाहनों को रास्ता अवश्य दें। इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
एसएसपी ने कहा कि भारत सरकार के नेतृत्व में यातायात माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ एक साथ हो चुका है। इसके लिए रैली का भी आयोजन किया गया, जनसामान्य में यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरुकता बढ़ाना जिसका उद्देश्य है। विद्यार्थियों को इस उद्देश्य से इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है कि वह जब भी वाहन चालक के रूप में सड़क पर होंगे तो उन्हें इस दौरान सिखाए गए सारे नियमों का भलीभांति ज्ञान होगा और इन नियमों के बारे में वह अपने परिवार एवं दोस्तों को भी बताकर जागरुकता फैलाएंगे। असमय मृत्यु का सबसे बड़ी बजह सड़क र्दुघटना है, इसलिए इसे बहुत ही गंभीरता से समझने की आवश्यकता है। इसका मुख्य कारण है कि सुरक्षाकवचों को न अपनाना और यातायात नियमों का पालन न करना। यातायात के नियमों का पालन करने एवं सुरक्षाकवचों को पहनने से जान को बहुत हद बचाया जा सकता है। इसलिए स्वयं भी जागरुक हों और दूसरों भी करें। अस अवसर पर एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, सिटी मजिस्टेªट अमित कुमार एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।