BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

21 दिसंबर को इस्लामनगर और जगत ब्लाक पर ही उपस्थित थे खन्ड विकास अधिकारी।

सहसवान ब्लाक पर एस डी एम ने छापा मारकर जो स्थिति देखी उस समय वही स्थिति सभी ब्लाक कार्यालयों की थी।

पूर्व सूचना के बाद जब भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ता 21 दिसंबर को जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित छः सूत्रीय ज्ञापन देने पहुंचे तो एक भी ब्लाक कार्यालय खुला नहीं था।

सहसवान ब्लाक पर पहुंचे कार्यकर्त्ताओं ने यह सूचना जिलाधिकारी बदायूं को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ब्लाक सहसवान पहुंचे,यह खबर जनपद के सभी ब्लाकों में पहुंच गई और ग्यारह बजे से साढ़े ग्यारह बजे के मध्य सभी ब्लाक कार्यालय खुल गये।

खंड विकास अधिकारी सिर्फ दो ब्लाक में ही उपलब्ध थे। सभी कार्मिक किसी भी कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे।

ग्राम विकास की सभी योजनाओं तथा नागरिकों के कल्याण हेतु राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा सन्चालित योजनाओं की जिम्मेदारी जिस कार्यालय की है,उसका हाल अत्यन्त चिंता जनक है।

कल्पना कीजिए कि ग्राम विकास के लिए सन्चालित योजनाओं तथा जनकल्याण हेतु सन्चालित योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर कैसे होता होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *