BUDAUN SHIKHAR

उसहैत (बदायूँ)

स्थानीय कस्बे में कहीं गंदगी के ढेर लगे हैं तो चेयरपर्सन के मुहल्ले में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करके बाहबाही लूटी जा रही है यहां पर तो “अंधा बांटे रेबडी अपने अपने को देय”वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
पूर्व चेयरमैन नबाब हसन और पूर्व चेयरपर्सन शाबिया बेगम का आरोप है कि चेयरपर्सन सैनरा वैश्य सफाई व्यवस्था मे भी भेदभाव करके आखिर क्या दिखलाना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि कुछ चंद जगहों पर दिन में दो दो बार झाड़ू लगाई जाती है और कुछ मुहल्लों मे हफ्ते में एक दो बार झाड़ू लगाया जाता है।
उनका कहना था कि जहां एक तरफ पूरा देश सफाई व्यवस्था के लिए सब कुछ कर रहा है।वहीं वार्ड नं.7,बनजारा मुहल्ला और कुंवरगांव रोड पर कूड़े के ढेर लगे नगर पंचायत की असलियत का वखान कर रहे हैं।उन्होंने जिला प्रशासन से स्वयं संज्ञान लेने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *