बदायूं. मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पूर्व छात्र परिषद के मंत्री , प्रमुख समाज सेवी एवं शंकर कोल्ड स्टोर के मालिक आलोक प्रकाश वैश्य के निधन पर शोक सभा आयोजित हुई. जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. शोक संतप्त परिवार को असीम कष्ट सहने एवं धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई.
विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा – आलोक प्रकाश वैश्य मृदुभाषी, व्यवहार कुशल एवं प्रमुख समाजसेवी थे.
शोक सभा में विद्यालय के व्यवस्थापक ओम प्रकाश वैश्य, प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार, राजकुमार सिंह सेंगर, रामकरण मिश्र, अयोध्या प्रसाद गंगवार, ऋषि पाल सिंह, राजेश शर्मा, भरत मिश्रा, सोहित पाठक,, कमलेश कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार गंगवार, सहित आचार्य परिवार उपस्थित रहा.
