जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उनौला (बदायूँ ) विकास क्षेत्र जगत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला में शुक्रवार को कक्षा आठ में उत्तीर्ण हुए छात्रों को कक्षा सात एवं आठ के अध्ययनरत छात्रों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती अयोध्या देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज सरस्वत एवं ग्राम प्रधान भगवान दास के द्वारा सयुक्त रूप से माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा शिवी व रजनी द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।
छात्रा राखी लक्ष्मी और सलोनी द्वारा पास आउट छात्रों को रोली एवं चावल का तिलक कर पुष्प भेंट किया गया। छात्रा गुनगुन एवं आशीष के द्वारा विद्यालय मे स्मृतियां साझा की गई।
मुख्य अतिथि पंकज सारस्वत ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कक्षा आठ उत्तीर्ण सभी छात्रों को आवश्यक रूप से कक्षा नौ में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया गया। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान भगवानदास बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करके अपने गांव अपने परिवार का नाम रोशन करने की अपील की।
बीबीपुर के निवासी एवं कृष्णा ढाबा के संचालक सुखबीर सिंह एवं पास आउट हुए छात्र विनीत के अभिभावक वीरेंद्र ने विद्यालय के भौतिक परिवेश से प्रभावित होकर विद्यालय के लिए एक पंखा भेंट करने का आश्वासन दिया।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं पूर्व एबीआरसी सुभाष चंद्र द्वारा बच्चों के लिए एक सुंदर विदाई गीत के माध्यम से समस्त अतिथियों एवं छात्रों भावुक कर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आयुष् भारद्वाज ने किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।