जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राम बहादुर राम ने छात्रों को दिया नगद पुरस्कार
बदायूँ : विकास क्षेत्र जगत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था एक्शन एड के द्वारा नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन हेतु शिक्षकों अभिभावकों एवं एसएमसी सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता संस्था के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह एवं सह समन्वयक कमलेश कुमारी ने की। जिसमें ग्राम वासियों को बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के साथ-साथ विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राम बहादुर राम ने भी अभिभावकों से वार्ता की इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने विद्यालय के छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता का भी मूल्यांकन किया। जिससे संतुष्ट होकर उन्होंने विद्यालय के तीन छात्रों केशव लक्ष्मी एवं शिवम को नकद पुरस्कार देकर समस्त छात्रों को शत-प्रतिशत उपस्थिति एवं मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र के द्वारा गत शैक्षिक सत्र में विद्यालय के भौतिक परिवेश में किए गए बदलाव को साझा किया। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राम बहादुर राम ने सराहना करते हुए विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने को कहा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विज्ञान अध्यापक आयुष भारद्वाज ने बताया कि इस माह मे 110 बच्चों का विद्यालय में नवीन नामांकन कर विद्यालय का कुल नामांकन 300 का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु विद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *