बदायूँ : हर वर्ष 06 दिसंबर के दिन को बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। बुधवार को इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव जनपद बदायूँ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
इसके अंतर्गत अम्बेडकर पार्क, जिला अस्पताल बदायूँ के निकट प्रातः 10 बजे, अम्बेडकर पार्क पुसगवां (बिसौली) प्रातः 11 बजे, अम्बेडकर पार्क वजीरगंज (बदायूँ) अपरान्ह 12 बजे, अम्बेडकर पार्क ब्यौली (बिसौली) अपरान्ह 01 बजे, अम्बेडकर पार्क बिल्सी अपरान्ह 02 बजे,अम्बेडकर पार्क उघैती (सहसवान) अपरान्ह 03 बजे, अम्बेडकर पार्क गंदरौली (सहसवान) सायं 04 बजे तथा अम्बेडकर पार्क उझानी (बिल्सी) सायं 05 बजे आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे व बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।