बदायूँ :वरिष्ठ कोषाधिकारी वाईपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर भवन पद्धति के अन्तर्गत जनपद बदायूँ की विभिन्न बैंक शाखाओं से प्राप्त कर रहे सिविल/शिक्षा/बेसिक शिक्षा/विद्युत विभाग के पेंशनर्स कोषागार निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार पेंशनर अपना जीवन प्रमाण – पत्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी बेबसाइट जीवन प्रमाण डाॅट जीओवी डाॅट इन पर दे सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रों/साइवर कैफे इत्यादि केन्द्रों पर जाकर या जिनके पास डिवाइस मौजूद है पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करा सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर को न तो जीवन प्रमाण पत्र फार्म भरकर कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही कोषागार में स्वयं उपस्थित होने की आवश्यकता है।
साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि वे पेंशनर जो अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में उपलब्ध करा चुके हैं, उन्हें कोषागार में स्वयं आने की आवश्यकता नहीं है। कोविड -19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाने की सलाह दी गयी है (घर में रहें सुरक्षित रहें)। अतः निर्देशों का पालन करते हुए अपना जीवन सुरक्षित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *