जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जनपद बदायूँ के थाना उघैती अन्तर्गत स्थित देव पैट्रोल पम्प कर्मी रामखिलाडी यादव व चौकीदार राजपाल, प्रतिदिन की तरह बिक्री का पैसा लेकर एसबीआई शाखा बिल्सी में जमा करने को जा रहे थे कि ग्राम पिंडोल थाना बिल्सी के पास स्थित डीकेवी इण्टर कॉलेज के पास अज्ञात मोटरसाईकिल सवार लुटेरों द्वारा असलहा के बल 30 नवंबर को दिनदहाड़े हुए लूटकांड का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया। मामले में
पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर लूटकांड में शामिल तीन अपराधीयों को 02 दिसंबर की रात 9.30 बजे ग्राम सिरासौल पट्टी से भीकमपुर जाने वाले रास्ते पर गिरफ़्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से लूट की राशि में से एक लाख दो हजार सात सौ रुपये व घटना मे प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाईकिल(अपाचे व प्लेटिना),तमन्चा-कारतूस बरामद किया गया है ।गिरफ़्तार अपराधी शानू पुत्र अनवर नि0 ग्राम भीकमपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं, गुड्डू पुत्र फिरासत शाह नि0 सिरासौली पट्टी कुंवर सहाय थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
धर्मेन्द्र पुत्र देशराज यादव नि0 मुजरिया थाना मुजरिया जनपद बदायूं के रहने वाले है। पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जो घटना करने से पूर्व रैकी करते है उसके बाद योजना बनाकर हम लोग घटना को अन्जाम देते है उपरोक्त घटनाक्रम में रैकी का कार्य धर्मेन्द्र यादव द्वारा किया गया था जो कि पूर्व में देव पैट्रोल पम्प पर कार्य कर चुका था और हर चीज से वाकिफ था । धर्मेन्द्र की गतिविधियों के देखते हुए पैट्रोल पम्प मालिक ने धर्मेन्द्र कों एक वर्ष पूर्व अपने पैट्रोल पम्प से हटा दिया था । धर्मेन्द्र ने उक्त गैंग से सम्पर्क किया, घटना के दिन हम सब लोग नरैनी चौराहे पर खडे होकर पैट्राल पम्पकर्मी का आने का इन्तजार कर रहे थे, जैसे ही पैट्रोल पम्पकर्मी नरैनी चौराहे से निकला तो हम सब लोगो ने मिलकर घटना को अन्जाम दिया तथा अलग-अलग रास्ते से फरार हो गए थे । घटना के एक दिन पूर्व भी हम लोगों ने योजनाबद्द तरीके से लूट का प्रयास किया था किन्तु पुलिस की मुस्तैदी से घटना को अन्जाम नही दे पाये थे । उपरोक्त घटना के सफल अनावरण में सम्मिलित पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।