BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट- आसिम अली
(पुलिस पस्त अपराधी मस्त)
सहसवान — कोतवाली से मात्र तीन सौ मीटर और नगर के सबसे अस्त व्यस्त शहबाजपुर चौराहे से सौ मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप स्वामी से शस्त्र धारी बदमाशों ने पेट्रोल पंप से रिक्शा द्धारा घर जा रहे पेट्रोल पंप स्वामी से थैले में रखी साढे चार लाख की नकदी लूट कर फरार हो गए विरोध करने पर व्यापारी को तमंचे की बटों से मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही सावर तो छापामारी अभियान चलाकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया तथा पूछताछ कर रही है।
ज्ञात रहे नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी 60 वर्षीय महेश चंद्र महेश्वरी पुत्र कन्हाई का पेट्रोल पंप मुजरिया चौराहे पर महेश्वरी पेट्रोल पंप के नाम से है जहां वे पेट्रोल पंप पर बिक्री की धनराशि लेकर सहसवान आया जाया करते हैं बीती रात परिवहन निगम की बस से मुजरिया से चलकर 9 बजे के लगभग पुलिस चौकी शहवाजपुर पर उतरे उनके साथ साढे चार लाख रूपये की नगदी से भरा हुआ एक थैला उस में पेट्रोल पंप के अभिलेख चेक बुक अन्य सामान था पुलिस चौकी पर उतरने के उपरांत ई रिक्शा में बैठकर अपने घर की ओर रवाना हो गए थाना कोतवाली से महेश 300 मीटर टॉकीज के पास गली में घात लगाकर खड़े हुए बदमाश ने ई-रिक्शा रोक लिया ई-रिक्शा रूकते ही पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तमंचे से मारपीट करते हुए महेश चंद महेश्वरी को घायल कर दिया और उनके हाथ से साढे चार लाख रूपये की नकदी पैट्रोल पंप की चैकबुक अभिलेख से भरा हुआ थैला था जिसको वह पकडे हुए थे लूटेरे व्यापारी से तमंचों की बटो से मारपीट कर नकदी से भरा थैला लेकर फरार हो गए घटना के तुरंत बाद काफी तादाद में लोग एकत्रित हो गए और थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई महेश चंद गुप्ता को थाना कोतवाली लेकर आई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रात में ही ताबड़तोड़ छापामारी अभियान चलाकर ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया है कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।