बदायूँ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में जारी राजनीतिक विज्ञापनों पर न्यूज़ का रिकॉर्ड तैयार कर उस पर राशि का आकलन करेगी, जो प्रत्याशी/पार्टी के चुनाव खर्चों में जोड़ा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एकरूपता वाले ऐसे समाचार जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह पेड न्यूज़ है तो उस पर धनराशि का आंकलन कर प्रत्याशी/पार्टी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार टीवी, रेडियो, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम तथा वेबसाइट पोर्टल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स एवं अन्य माध्यमों से जारी विज्ञापनों पर भी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली पोस्ट्स भी विशेष नज़र रखी जा रही है।