BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ : 16 अक्टूबर
बुधवार को स्काउट भवन में उत्तर प्रदेश राजकीय पेंशनर्स परिषद लखनऊ के संस्थापक स्व0 त्रिपुरारी सरन के जन्म दिवस एवं परिषद स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं विशिष्ट अथिति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र सहित अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि पेंशनर्स हमारे वरिष्ठ नागरिक हैं, पेंशनर्स को कोई भी समस्या हो तो किसी भी समय आकर अवगत करा सकते हैं, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए आने वाली नई पीढ़ी को शिक्षित करें। उन्होंने पेंशनरों की दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कोई भी पेंशनर्स रिटायर नहीं होता बस उनकी जगह पर नए लोगों को रखकर कार्य में तेजी लाने के लिए इस प्रक्रिया को अपनाया जाता है। उन्होंने पेंशनर्स की समस्याएं सुनी और उनके द्वारा दिए समस्याओं के ज्ञापन को प्राप्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पेंशनर्स कार्यक्रम में पुलिस पेंशनर्स भी शामिल हो तो और अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद असली जिंदगी की शुरुआत होती है। उन्होंने सभी पेंशनरों के लिए स्वस्थ्य रहने की कामना की। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी पेंशनर्स को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पेशनर्स की कोई भी समस्या होगी तो उसका समय से निस्तारण किया जाएगा। कार्यक्रम में सीपी सक्सेना, महेश शर्मा ‘मित्र’, डॉ0 हाकिम सिंह, चन्द्र पाल सिंह, गोधन सिंह, गुलाब सिंह राठौर, प्यारे सिंह यादव सहित अन्य सेवानिवृतों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी हरीश चन्द्र यादव भी मौजूद रहे। संचालन सुरेश चन्द्र सक्सेना ने किया।

